Best Book For Your life:
![]() |
Best Books For You |
चलो !,ठीक है ,आज हम बात करेंगे कि आपको अपने जीवन में किस पुस्तक को और कितना अहमियत देना चाहिए ?
( आपके द्वारा लिया गया एक निर्णय आपके पूरे जीवन को बदल कर रख सकता है )
सर्वप्रथम
मैं आपसे जानना चाहुँगा कि आप वर्तमान समय में क्या कर रहे है और क्यों कर
रहे है ? यह बड़ा विचित्र सा प्रश्न तो है किन्तु आपको यह प्रश्न स्वयं से
भी बारम्बार पूछ करके उस पर चिन्तन करना चाहिए |
चलिए मान लेते है कि आज आप बहुत चिन्ता में डूबे हुए है ,जिसके कारण न तो आप कुछ सोच पा रहे है और न ही किसी से अपने ह्रदय कि वेदना को व्यक्त कर पा रहे है |
चलिए मान लेते है कि आज आप बहुत चिन्ता में डूबे हुए है ,जिसके कारण न तो आप कुछ सोच पा रहे है और न ही किसी से अपने ह्रदय कि वेदना को व्यक्त कर पा रहे है |
अपने जीवन के लिए अच्छी पुस्तकों का चुनाव कैसे करें ?
इस स्थिति
में आपको अपनी मनोदशा को समझना होगा कि आप किस कारण से परेशान है ,उसके
पश्चात आप कोई ऐसी पुस्तक लीजिए जो उस समस्या के विपरीत में लिखी गयी है
,जैसे अगर आप अपने आपको हारा हुआ मान रहे है तो उस स्थिति में आप सोचिए कि
अब हम कैसे जीतेंगे ?
फिर
आप किसी प्रेरणादायक पुस्तक को लीजिए और एकान्त स्थान पर बैठकर आप उसे
ध्यान और पूरे निष्ठा एवं लगन से उस पुस्तक के पन्नों पर लिखित एक एक शब्द
को पढ़ें ,जिससे आपको सकारात्मक उर्जा प्रदान हो और आप जीवन में फिर से आगे
बढ़ जाएँ|
यदि आप उसी स्थिति
में कोई ऐसी पुस्तक का चुनाव करते है ,जो कि नकारात्मक उर्जा को प्रदान
करती है ,जैसे "अब मैं मर जाऊँगा ","मेरे जीने का कोई लक्ष्य नहीं ","अब तो
सब कुछ बर्बाद हो गया " इत्यादि |
आधुनिक समय में बाजारीकरण के कारण बाजार में ऐसी बहुत सी पुस्तकें उपस्थित है ,जो मात्र मनोरंजन को ध्यान में रख करके बनाया गया है,जो न तो आपको कुछ सिखा सकती है और न ही हमें आगे बढ़ाने में कारगर सिद्ध हो सकती है |
आधुनिक समय में बाजारीकरण के कारण बाजार में ऐसी बहुत सी पुस्तकें उपस्थित है ,जो मात्र मनोरंजन को ध्यान में रख करके बनाया गया है,जो न तो आपको कुछ सिखा सकती है और न ही हमें आगे बढ़ाने में कारगर सिद्ध हो सकती है |
यह आप पर निर्भर करता है कि आप क्या चाहते है
? आपको अपने जीवन कि नैया अच्छे से पार करना है या उसे यूँ ही डुबो देना
है | अन्ततः मैं यही कहना चाहुँगा कि आप दुनिया के बारे में कुछ कहने से
पहले स्वयं के बारें में थोड़ी चिन्ता करें और अपने आपको उचित दिशा को और ले
चलो फिर दुनिया के "सगुण और दुर्गुण " विचारों पर वार्तालाप करना |
अगर आप अच्छे स्तर पर रह करके अपनी बात कहते है तो आपको सुनाने वाले लाखों लोग आपके साथ होंगे किन्तु यदि आप बिना किसी स्तर के दुनिया को उपदेश देने लग जायेंगे तो दुनिया आपको "मूर्ख " की उपाधि से सम्मानित करेगी |
अगर आप अच्छे स्तर पर रह करके अपनी बात कहते है तो आपको सुनाने वाले लाखों लोग आपके साथ होंगे किन्तु यदि आप बिना किसी स्तर के दुनिया को उपदेश देने लग जायेंगे तो दुनिया आपको "मूर्ख " की उपाधि से सम्मानित करेगी |
तो अच्छी पुस्तको का चयन करें और अपने साथ-साथ अपने परिवार वालों
,साथियों ,सगे-सम्बन्धियों को भी इसके लिए प्रेरित करें ,जिससे आप अच्छी
-अच्छी बातों को जान सकें और एक सकारात्मक ज्ञान से भरपूर्ण वातावरण का
निर्माण कर सकें ,फिर आप बना सकते है अपने साथ-साथ लाखों लोगों का उज्जवल
भविष्य |
कोई टिप्पणी नहीं
Please do not enter any spam Link in the comment box. If you have any queries, Let me know!