Home Top Ad

Health Tips: ब्लड शुगर और डायबिटीज के लिए हैं रामबाण, ये बीज!

Share:

Blood Sugar and Diabetes:

Health Tips
Blood Sugar Vs Diabetes

अगर आपका ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) कंट्रोल में नहीं रहता है तो आप सिर्फ अपने खाने पर ध्यान दें। साथ ही कुछ ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जो डायबिटीज (Diabetes) कंट्रोल करने में मदद करें। यहां हम कुछ बीजों (Seeds) के बारे में बता रहे हैं जो ब्लड शुगर (Blood Sugar) को कंट्रोल करने में फायदेमंद हो सकते हैं।

ब्लड  शुगर अनकंट्रोल होने पर आपको डायबिटीज (Diabetes) का खतरा होता है। अगर आपका ब्लड शुगर  लेवल (Blood Sugar Level) कंट्रोल में नहीं रहता है तो आप सिर्फ अपने खाने पर ध्यान दें। डायबिटीज रोगी की डाइट (Diabetes Patient Diet) का खास ख्याल रखना जरूरी होता है, साथ ही कुछ ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जो डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद करें।

यहां हम कुछ बीजों (Seeds) के बारे में बता रहे हैं जो ब्लड शुगर (Blood Sugar) को कंट्रोल करने में फायदेमंद हो सकते हैं।  सीड्स आमतौर पर स्वास्थ्य के लिए बेहतर समझे जाते हैं, बल्कि ये डायबिटीज में आप इन्हें डाइट (Diet) के साथ सप्लिमेंट की तरह ले सकते हैं! 

शरीर में इंसुलिन  (Insulin) बनना रुक गया है तो यह बीज  (Seeds) उसकी कमी को पूरा करने में भी फायदेमंद हो सकते हैं। (Seeds For Diabetes) इनमें कद्दू के बीज (Pumpkin Seeds), अनार के बीज, कटहल के बीज (Jackfruit Seeds) के साथ और भी कई तरह के बीज शामिल हैं जो डायबिटीज को कंट्रोल में फायदेमंद हो सकते हैं|  



ये बीज पोटेशियम, प्रोटीन, फाइबर के साथ-साथ कई विटामिन, खनिज, अमीनो एसिड और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं. तो यहां जानें ये बीज कैसे डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं।

💥डायबिटीज को कंट्रोल करने में ये बीज हैं फायदेमंद,

1. कद्दू के बीज:
डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए कद्दू के बीज काफी फायदेमंद हो सकते हैं, कद्दू के बीज में विटामिन-बी और फॉलिक एसिड के अलावा एक ऐसा केमिकल भी मौजूद होता है, जो हमारे मूड को बेहतर करने में मदद कर सकता है |

कद्दू के बीज ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी लाभकारी माने जाते हैं. ये शरीर में इंसुलिन की मात्रा को संतुलित करने में भी मददगार साबित हो सकते हैं. 

2. कटहल के बीज:
आप भी कटहल के बीजों को निकालकर फेंक देते होंगे लेकिन ये डायबिटीज को कंट्रोल करने में फायदेमंद साबित हो सकते हैं. जिन लोगों को भूख कम लगती है, उनके लिए कटहल के बीज काफी लाभकारी हो सकते हैं. कटहल के बीजों को रात में भिगोकर सुबह खाने से भूख बढ़ सकती है |

3. अनार के बीज:

अनार स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है, अनार के बीजों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, कैंसर और दिल की बीमारी की रोकथाम के लिए बेस्ट हो सकते हैं. अनार में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर में खून के थक्के को जमने नहीं देते हैं |

साथ ही ये आपके शरीर को बेहतर शेप में रखने के लिए काफी लाभकारी होते हो सकते हैं. लोग इन बीजों का सेवन अपना वजन कम करने के लिए भी कर सकते हैं. इन बीजों को ग्रीन सलाद के साथ खाया जा सकता है |

4. तरबूज के बीज:
तरबूज के बीज फेंकिए नहीं बल्कि इन्हें अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल करें. साथ तरबूज के बीज का सेवन करने से डायबिटीज के साथ ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है |

तरबूज के बीज वजन कम करने के लिए फायदेमंद माने जाते हैं. इसके लिए आप इन बीजों को छीलकर दूध या पानी के साथ सेवन कर सकते हैं |

5. अंगूर के बीज:
अंगूर के बीजों में भारी मात्रा में विटामिन-ई पाया जाता है. इसके बीज से निकले तेल का इस्तेमाल मेडिसिन के तौर पर भी किया जा सकता है. अंगूर के बीजों में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो शरीर को सॉफ्ट टिशूज को रेडिकल्स से सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है. इससे डायबिटीज का खतरा भी कम हो सकता है | 

अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका ,सहृदय धन्यवाद !!!

💬 सहयोग: साक्षी यादव 

नोट:  प्रिय पाठकों, आपसे विनम्र निवेदन है यदि आपको इस लेख में कही भी , कोई भी त्रुटि नजर आती है या आप कुछ सुझाव देना चाहते है, तो कृपया नीचे दिए गए टिप्पणी स्थान ( Comment Box) में अपने विचार व्यक्त कर सकते है, हम अतिशीघ्र उस पर उचित कदम उठायेंगे । 

कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam Link in the comment box. If you have any queries, Let me know!